आम आदमी पार्टी के कार्यों पर जनता ने लगाई मोहर-स. हरचंद सिंह बरसट

जालंधर वेस्ट चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत रिकॉर्ड वोटों से जीते, आप वालंटियर्स ने लड्डू बांट जताई खुशी

by TheUnmuteHindi
जालंधर वेस्ट चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत रिकॉर्ड वोटों से जीते, आप वालंटियर्स ने लड्डू बांट जताई खुशी

आम आदमी पार्टी के कार्यों पर जनता ने लगाई मोहर-स. हरचंद सिंह बरसट
जालंधर वेस्ट चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत रिकॉर्ड वोटों से जीते, आप वालंटियर्स ने लड्डू बांट जताई खुशी
आप पंजाब के प्रदेश महासचिव ने मोहिंदर भगत को जीत की बधाई दी
पटियाला, 13 जुलाई 2024 ( ) आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन सरदार हरचंद सिंह बर्स्ट ने 10 जुलाई को जालंधर वेस्ट में हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करने पर आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को बधाई दी और आप वालंटियर्स ने लड्डू बांट कर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता ने मोहिंदर भगत को जिताकर आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों की चल रही अंधेरी पर मोहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट चुनाव में आप के उम्मीदवार को 55246 वोट मिले हैं, जिसके साथ उन्होंने 37325 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इस जीत को दिलाने में जहां मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और आप की लीडरशिप ने अहम भूमिका निभाई है, वहीं आम जनता ने भी आप को भरपूर समर्थन दिया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि स. भगवंत सिंह मान की सरकार ने पिछले 2 साल में हर क्षेत्र में बहुत सुधार किये हैं। आज पंजाब के लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। नहरों से खेतों को पानी मिल रहा है। सरकार ने बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के 43000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके साथ ही मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस, घर-घर राशन, फरिश्ते योजना, सड़क सुरक्षा बल और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खेल नर्सरी की स्थापना की जा रही है।
स. बरसट ने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जो भरोसा दिखाया है, उससे साबित होता है कि आप सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं और अब जनता के कल्याण और पंजाब के विकास के लिए और भी काम किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी पंजाब में मजबूत हो रही है और पंजाब में आगामी चार उपचुनाव रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।

You may also like