अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राजनीतिक बयानबाजी कम करने की जरूरत पर दिया जोर

by TheUnmuteHindi

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राजनीतिक बयानबाजी कम करने की जरूरत पर दिया जोर
मिलवॉकी, 15 जुलाई : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की घटना का जिक्र करते हुए रविवार को जनता से संकट की इस घड़ी में एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि समय आ गया है कि देश में राजनीतिक बयानबाजी पर ‘‘विराम लगाया जाए। राष्ट्रपति कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘मैं आज रात आपसे राजनीतिक बयानबाजी को कम करने की जरूरत पर बात करना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूं कि भले ही हम एक-दूसरे से असहमत हों, लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। हम पड़ोसी हैं, मित्र हैं, सहकर्मी हैं, देश के नागरिक हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अमेरिकी हैं।

You may also like