अमृतपाल को चार दिनों की मिली पैरोल

by TheUnmuteHindi
amritpal

  • 5 जुलाई को लेंगे बतौर संसद मैंबर हलफ
    चंडीगढ, 4 जुलाई : खडूर साहब से संसद मैंबर और ‘ वारिस पंजाब के’ जत्थेबंदी का प्रमुख अंमृतपाल सिंह 5 जुलाई को बतौर संसद मैंबर हलफ लेगा। पंजाब पुलिस की टीम आज डिबरूढ़ के लिए रवाना हो गई है। जिला मैजिस्ट्रेट अमृतसर ने अमृतपाल सिंह को चार दिनों तक की पैरोल दे दी है जो 5 जुलाई से शुरू होगी। गृह विभाग की तरफ से भेजी अर्जी बाद में लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला ने 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह को शपथ लेनेके लिए हरी झंडी दे दी है।

You may also like